मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट विराट कोहली के साथ साथ हनुमा विहारी के लिए भी बेहद खास है. पूर्व कप्तान विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट है तो वहीं हनुमा विहारी का भी यह 100वां मुकाबला है. दरअसल, विहारी का यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 100वां मैच है. 


फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अपने 100वें मैच में हनुमा विहारी ने 128 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 58 रनों की पारी खेली. उन्होंने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने शानदार टेंपरामेंट, धैर्य और क्लास का नमूना पेश किया. विहारी की बल्लेबाजी देख, फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी काफी तारीफ की. 


100वें टेस्ट में विराट कोहली ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम


श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने करियर के 100वें टेस्ट मैच में 8000 रन पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया की ओर से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उन्होंने 200 मैचों में 15921 रन बनाए हैं. जबकि 8 हजार या इससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट का नाम भी शामिल हो गया है. वे ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.