भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने करियर के 100वें टेस्ट मैच में 8000 रन पूरे कर लिए हैं. वे ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं. मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इसी मुकाबले में कोहली ने यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है.


टीम इंडिया की ओर से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उन्होंने 200 मैचों में 15921 रन बनाए हैं. जबकि 8 हजार या इससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट का नाम भी शामिल हो गया है. वे ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. अगर मौजूदा रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में भी कोहली छठे स्थान पर हैं.






गौरतलब है कि भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन पहले स्थान पर हैं. जबकि राहुल द्रविड़ इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. द्रविड़ ने 164 मैचों में 36 शतकों की मदद से 13288 रन बनाए हैं. वहीं सुनील गावस्कर ने 125 मैचों में 10122 रन बनाए हैं. इस मामले में वीवीएस लक्ष्मण चौथे स्थान पर और वीरेंद्र सहवाग पांचवें स्थान पर हैं.


यह भी पढ़ें : कोहली के 100वें टेस्ट को देखने पहुंचा उनका पूरा परिवार, विराट ने युवा खिलाड़ियों को दिया स्पेशल मैसेज


विराट कोहली ने 100वीं टेस्ट कैप लेने के बाद अनुष्का शर्मा को लगाया गले, वीडियो में देखें मैदान पर कैसे बढ़ाया सम्मान