भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की जीत के हीरो रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मोहाली के मैदान (Mohali Cricket Ground) को अपने लिए लकी बताया है. उन्होंने कहा कि जब भी वह यहां आते हैं तो उन्हें सकारात्मक अनुभूति होती है. गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट में 175 रन बनाने के साथ-साथ 9 विकेट भी हासिल किए.


यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तो है ही इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में भी यह किसी ऑलराउंडर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. आज तक टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 150+ रन बनाना और 9 विकेट चटकाने का कारनामा किसी भी ऑलराउंडर ने नहीं किया था. यह उपलब्धि हासिल करने वाले जडेजा पहले खिलाड़ी हैं.


रविंद्र जडेजा को इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए लकी मैदान है. जब भी मैं यहां आता हूं मुझे सकारात्मक अनुभूति होती है. सच कहूं तो मुझे आंकड़ों (शतक और दस विकेट) का कोई ख्याल नहीं था. मैं बस गेंद और बैट दोनों से प्रदर्शन करके बहुत खुश हूं. जब आप इस तरह से प्रदर्शन करते हैं तो आप में आत्मविश्वास आता है.' 


अपनी 175 रन की रिकॉर्ड पारी पर जडेजा कहते हैं, 'मैंने अपनी बल्लेबाजी में कुछ अलग नहीं किया. मैं बस विकेट पर टिकना चाहता था और फिर मैंने शॉट खेलना शुरू किया. मैंने बस अपनी बैटिंग को सामान्य ही रखा.'


जडेजा ने इस दौरान अगले टेस्ट पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'मैंने अभी तक पिंक बॉल से टेस्ट नहीं खेला है. यह मेरे लिए नई चीज होगी. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों तक अभ्यास के बाद इसमें भी मैं अच्छा कर सकूंगा.'


यह भी पढ़ें..


आखिरी वक्त में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान का ऐतिहासिक टेस्ट मैच देख रहे थे शेन वॉर्न, मैनेजर ने बताई कई अहम बातें


Mohali Test: शेन वॉर्न और रॉडनी मार्श के सम्मान में एक मिनट तक पसरा रहा सन्नाटा, ब्लैक आर्मबैंड पहनकर खेल रहे हैं खिलाड़ी