IND vs SL: 20 साल के दुनिथ वेल्लालागे ने अकेले टीम इंडिया के छुड़ाए पसीने, मैच के बाद अपने प्लान का किया खुलासा
India vs Sri Lanka: भारत के खिलाफ 20 साल के दुनिथ वेल्लालागे ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने अकेले टीम इंडिया के पसीने छुड़ा दिए.
India vs Sri Lanka, Dunith Wellalage: मंगलवार को 2023 एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में टीम इंडिया ने 41 रनों से जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. भले ही भारत ने इस मैच को जीत लिया, लेकिन श्रीलंका के 20 साल के स्पिन ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे ने रोहित ब्रिगेड के पसीने छुड़ा दिए थे. मैच के बाद उन्होंने अपने प्लान का भी खुलासा किया.
वेल्लालगे ने अकेटे टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को झकझोर दिया. उन्होंने 40 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जिससे टीम इंडिया सिर्फ 213 रनों पर ही सिमट गई. इसके बाद वेल्लालागे ने बल्लेबाजी से भी कमाल किया. श्रीलंका के जब 99 रनों पर 6 विकेट गिर गए थे तो बल्लेबाजी के लिए आए वेल्लालागे ने धनंजय डी सिल्वा के साथ मिलकर 63 रनों की साझेदारी की. वेल्लालागे ने 46 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए.
मैच के बाद वेल्लालागे ने कहा, "भारत ने बहुत अच्छी शुरुआत की थी और उसके बल्लेबाज क्रीज पर पांव जमा चुके थे. मैंने केवल विकेट टु विकेट गेंदबाजी करने पर ध्यान दिया. हमने तीन ओवरों में तीन विकेट हासिल करके भारत को दबाव में ला दिया था."
वेल्लालागे ने बाद में बल्लेबाजी में भी प्रभाव छोड़ा और 46 गेंद पर 42 रन बनाए. उन्होंने धनंजय डिसिल्वा के साथ सातवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी करके श्रीलंका की उम्मीद जगा दी थी. उन्होंने कहा, "मैंने केवल उनका साथ देने का प्रयास किया. हम किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते थे. हमारी रणनीति भारत के स्कोर के करीब पहुंचना था."
श्रीलंका को अब गुरुवार को पाकिस्तान का सामना करना है, जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम 17 सितंबर को होने वाले फाइनल में भारत से भिड़ेगी. वेल्लालागे को उम्मीद है कि उनकी टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रहेगी.
उन्होंने कहा, "हमने अभी तक जो चार मैच खेले हैं उनमें से तीन में जीत दर्ज की है. अच्छी बात यह है कि हमें अभी एक और मैच खेलना है. हमारे पास फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका है और उम्मीद है कि हम इस मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहेंगे."
यह भी पढ़ें...
Asia Cup 2023: श्रीलंका को हराकर भारत ने बचाई पाकिस्तान की जान, फाइनल में महामुकाबला तय