India vs Sri Lanka Pune T20I Story: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर होगा. सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच मेहमान टीम को जीतना ही होगा. टीम इंडिया मुंबई में खेला या पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे. हार्दिक पंड्या की टीम दूसरे टी20 में जब मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा श्रृंखला पर कब्जा करने का होगा. वहीं श्रीलंका सीरीज में वापसी करने के लिए पूरी ताकत झोंकेगा. वैसे पुणे में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच खेले गए हैं जिनमें भारत और श्रीलंका 1-1 की बराबरी पर हैं. गुरुवार को होने वाले मैच में अगर श्रीलंका 6 साल पुराना इतिहास दोहराता है तो फिर भारत की परेशानी बढ़ जाएगी. साल 2016 में दोनों टीमों के बीच पुणे में एक ऐसा ही मैच खेला गया था जब टीम इंडिया के 8 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए थे.


101 रन पर ढेर हुई भारतीय टीम


9 फरवरी 2016 को भारत और श्रीलंका की टीमें टी20 मैच के दौरान पहली बार पुणे में आमने-सामने हुईं. तब सितारों से सजी हुई भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. मीडियम पेसर कसुन राजिथा के सामने टीम इंडिया बल्लेबाज लाचार दिखे. उस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डाली जाए तो आर अश्विन 31 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. बाकी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का हाल कुछ ऐसा था. रोहित शर्मा 0, शिखर धवन 9, अजिंक्य रहाणे 4, सुरेश रैना 20, युवराज सिंह 10, एमएस धोनी 2, हार्दिक पंड्या 2, रवींद्र जडेजा 6, आशीष नेहरा 6 और जसप्रीत बुमराह 0. इस तरह भारत के 8 बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंचे. पूरी भारतीय टीम 18.5 ओर में 101 रन बनाकर ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए कसुन राजिथा और दसुन शनाका ने 3-3 विकेट लिए थे. 


5 विकेट से जीता श्रीलंका


जीत के लिए 102 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसका पहला विकेट 4 रन पर गिर गया. पारी की शुरुआत करने आए निरोसन डिकवेला 4 रन बनाकर आउट हुए. उस मुकाबले में एक समय श्रीलंका के 62 रन पर तीन विकेट गिर गए थे. लेकिन तत्कालीन कप्तान दिनेश चांडीमल की 35 और चमारा कपूगेदरा की 25 रन की पारी के चलते श्रीलंका ने 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की तरफ से आशीष नेहरा और आर अश्विन ने 2-2 विकेट लिए. इस मैच में भारत के शीर्ष क्रम को ध्वस्त करने वाले गेंदबाज कासुन राजिथा को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था.


यह भी पढ़ें:


IND vs SL 2nd T20: भारत के खिलाफ श्रीलंका के लिए 'करो या मरो' वाला मुकाबला, जानिए पुणे में दोनों टीमों का कैसा है टी20 रिकॉर्ड


5 जनवरी 1971: 52 साल पहले आज ही के दिन खेला गया था पहला वनडे, जानें क्यों और कैसे हुई इस फॉर्मेट की शुरुआत