IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में 12 जनवरी को खेला जाएगा. श्रीलंका की टीम इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ी हुई है, ऐसे में उसके लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' का होगा. इधर, भारतीय टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी.


भारतीय टीम में लगभग सभी बल्लेबाज इस वक्त शानदार लय में नजर आ रहे हैं, गेंदबाजी भी अच्छी हो रही है. उधर, श्रीलंका की टीम से भी कुछ बल्लेबाज लगातार रन बना रहे हैं. लंकाई गेंदबाज भी कई मौकों पर लाजवाब रहे हैं. ऐसे में वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए फैंटेसी टीम चुनना इतना आसान नहीं होगा. यहां हम आपके लिए कुछ सुझाव लेकर आए हैं...


पिछले मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने जमकर रन बनाए थे. ऐसे में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली की जगह तो फैंटेसी टीम में हर हाल में बनती है. श्रीलंका की ओर से पाथुम निसंका को बतौर बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है. वह पिछले कुछ मैचों से अच्छा खेल रहे हैं. ऑलराउंडर्स में दासुन शनाका, धनंजय डिसिल्वा और हार्दिक पांड्या को लेना फायदेमंद रहेगा. यह तीनों खिलाड़ी गेंद या बल्ले से करिश्मा करते रहे हैं.


यहां दासुन शनाका बतौर कप्तान ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते हैं. यह खिलाड़ी इस वक्त हर मैच में लाजवाब प्रदर्शन कर रहा है. तेज गेंदबाजी में भारत की ओर से उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज बेहतर विकल्प हैं. स्पिन गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा और अक्षर पटेल अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं.


ये हो सकती है आपकी परफेक्ट फैंटेसी-11: रोहित शर्मा, पाथुम निसंका, विराट कोहली, शुभमन गिल, धनंजय डिसिल्वा, हार्दिक पांड्या, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.


यह भी पढ़ें...


Fab Four: टेस्ट क्रिकेट में जो रूट और स्टीव स्मिथ से बहुत पिछड़ चुके हैं विराट, अब विलियमसन भी निकलने वाले हैं आगे