IND vs SL: 'ऐसा करने में फेल रहे...', दूसरे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ करारी हार के बाद सामने आया रोहित शर्मा का रिएक्शन
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद कहा कि हम आज ऐसा करने में फेल रहे. हार के बाद भारतीय कप्तान काफी निराश दिखाई दिए.
Rohit Sharma Reaction: भारत और श्रीलंका बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला बीते रविवार (05 अगस्त) को खेला गया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया को 32 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि आपको निरंतर क्रिकेट खेलना होगा और आज हम ऐसा करने में फेल रहे. इसके अलावा भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि थोड़ी निराशा लेकिन ऐसी चीज़ें होती हैं.
मैच के बाद बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, "जब आप मैच हारते हैं, तो हर चीज़ दुख देती है. यह उन 10 ओवरों के बारे में नहीं है. आपको लगातार क्रिकेट खेलना होगा और आज हम ऐसा करने में असफल रहे. थोड़ी निराशा लेकिन ऐसी चीज़ें होती हैं. आपको उसमें ढलना होता है जो आपके सामने है. लेफ्ट-राइट के साथ हमने सोचा कि स्ट्राइक रोटेट करना आसान होगा. जेफरी को क्रेडिट जाता है, उसने 6 विकेट लिए."
भारतीय कप्तान ने आगे अपनी पारी को लेकर बात करते हुए कहा, "मेरे 65 रन बनाने का वजह मेरी बल्लेबाजी का तरीका है. जब मैं ऐसी बल्लेबाजी करता हूं तो काफी जोखिम उठाना पड़ता है. अगर आप अपनी लाइन क्रॉस नहीं करते हैं, तो आपको हमेशा निराशा होती है. मैं इरादे से कोई समझौता नहीं करना चाहता. हम इस पिच की प्रकृति को समझते हैं. बीच के ओवरों में यह बहुत मुश्किल हो जाती है. आपको पावरप्ले में जितना संभव हो उतना हासिल करने की कोशिश करनी होगी. हम पर्याप्त अच्छे नहीं थे. हम यह ज़्यादा नहीं देखना चाहते कि हमने कैसा खेला. लेकिन बीच के ओवरों में हमारी बैटिंग के बारे में बातचीत होगी."
इस तरह टीम इंडिया को मिली हार
मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 240/9 रन बोर्ड पर लगाए. पहली पारी के बाद लगा कि टीम इंडिया आसानी इस लक्ष्य का पीछा कर मुकाबला जीत लेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने पहला विकेट 13.3 ओवर में 97 रनों के स्कोर पर खोया. इस स्कोर के बाद लगभग भारतीय टीम की जीत पक्की दिख रही थी, लेकिन फिर अचानक से टीम इंडिया के विकेट गिर गए और टीम 42.2 ओवर में 208 रनों पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें...
Paris Olympics 2024 Day 10: आज भारत की झोली में आएंगे मेडल? जानें पूरे दिन कैसा रहेगा शेड्यूल