IND vs SL: प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव बोले- 'मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं, ज्यादा नहीं सोचता...'
India vs Sri Lanka: कुलदीप यादव ने कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार बॉलिंग की. उन्हें मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए प्लयेर ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया.
Kuldeep Yadav On His Performance: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता में खेला गया. ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर हुए मैच में टीम इंडिया ने मेहमानों को 4 विकेट से हराया. भारत को मैच जिताने में कुलदीप यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए श्रीलंका के 3 विकेट झटके. कुलदीप ने कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका और कप्तान दसुन शनाका को आउट कर मेहमान टीम का मध्यक्रम ध्वस्त कर दिया. उन्हें बेहतरीन बॉलिंग करने के लिए प्लेयर ऑफ द खिताब से नवाजा गया. मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए जाने के बाद कुलदीप यादव ने प्रतिक्रिया दी.
सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं
श्रीलंका के खिलाफ कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लिए. प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार पाने के बाद उन्हें प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कहा, मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. पिछले एक साल से मैं अपनी लय हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं ज्यादा नहीं सोचता हूं. जब भी मुझे टीम में अवसर मिलता है मैं सिर्फ बेहतर प्रदर्शन करने के बारे में सोचता हूं. मैं अपनी बॉलिंग का लुत्फ उठा रहा हूं. टीम कॉम्बिनेशन मायने रखता है. इसलिए मुझे जब भी मौका मिलता हैं मैं सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं.
कुलदीप ने अपनी बॉलिंग रणनीति के बारे में कहा, मैं आईपीएल और टी20 में भी तेज गेंदबाजी करता हूं. ताकि बल्लेबाज को एक रन मिल सके. मैंने यहां भी वही किया. मैंने बैटिंग के अलावा अपनी फिटनेस पर भी काम किया है. मुझे जब भी वक्त मिलता है मैं एनसीए जाता हूं इसलिए वहं के ट्रेनर्स के धन्यवाद.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे
कुलदीप यादव ने कोलकाता वनडे के दौरान अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए. वह भारत की तरफ से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 23वें गेंदबाज हैं. कुलदीप ने टेस्ट में 34, वनडे में 122 और टी20 इंटरनेशनल में 44 विकेट झटके हैं. कुलदीप को अगर तीसरे वनडे में मौका मिला तो वह सचिन तेंदुलकर के ओवर ऑल इंटरनेशनल 201 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: