IND vs SL: श्रीलंका ने दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ 240 रन बना लिए हैं. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद मेजबान श्रीलंका ने अच्छी वापसी की थी, लेकिन मिडिल ओवरों में लगातार विकेट गिरने के कारण टीम 250 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन अविष्का फर्नांडो ने बनाए, जिन्होंने 62 गेंद में 40 रन की पारी खेली. दुनिथ वेल्लालागे ने एक बार फिर जिम्मेदारी भरी पारी खेलकर 39 रन बनाए, वहीं कामिंदु मेंडिस ने भी 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. वहीं टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट वॉशिंग्टन सुंदर ने लिए, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए.


श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. पिछले मैच में फिफ्टी लगाने वाले पथुम निसंका को इस बार मोहम्मद सिराज ने गोल्डन डक का शिकार बनाया. मगर उसके बाद अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस के बीच 74 रन की अहम साझेदारी हुई. मगर फर्नांडो और मेंडिस 5 रन के अंतराल पर अपना-अपना विकेट गंवा बैठे, जिससे श्रीलंकाई टीम का स्कोर 3 विकेट पर 79 रन हो गया था. मिडिल ऑर्डर में कप्तान चरिथ असलंका समेत सदीरा समरविक्रमा और जनिथ लियानागे को भी अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए.


फिर से लोवर मिडिल ऑर्डर आया काम


एक समय श्रीलंका ने 6 विकेट 136 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन एक बार फिर लोवर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई टीम की लाज बचाई है. लोवर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी में पहले दुनिथ वेल्लालागे और कामिंदु मेंडिस के बीच 72 रन की पार्टनरशिप हुई. वहीं उसके बाद मेंडिस और अकिला धनंजय अंत तक क्रीज़ पर डटे रहे, जिन्होंने मिलकर ना केवल श्रीलंका को ऑलआउट होने से बचाया बल्कि एकसाथ 30 महत्वपूर्ण रन भी जोड़े.


भारत की गेंदबाजी पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा विकेट वॉशिंग्टन सुंदर ने लिए. सुंदर ने 10 ओवर के स्पेल में महज 30 रन देकर 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने भी घातक गेंदबाजी की और अपने स्पेल में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उनके अलावा मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट चटकाया. आखिरी ओवर में श्रेयस अय्यर के थ्रो पर कामिंदु मेंडिस का रन आउट भी देखने लायक लम्हा रहा.


यह भी पढ़ें:


IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे ऋषभ पंत? ये तीन विकेटकीपर हो सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के नए विकल्प