IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो में खेला जाएगा. यह मुकाबला बुधवार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज का पहला मैच टाई हो गया था. अब टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. फैंस इस मुकाबले को टीवी के साथ-साथ मोबाइल पर भी देख सकेंगे. लेकिन इसके लिए मोबाइल में एक ऐप का होना जरूरी होगी. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव कर सकती है.


भारत-श्रीलंका का दूसरा वनडे मैच सोनी के स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकेगा. इसका लाइव प्रसारण टीवी चैनल सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 (इंग्लिश) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी)  पर देखा जा सकेगा. इसके साथ-साथ तमिल और तेलुगू के दर्शक भी टीवी पर अपनी भाषा की कमेंट्री का आनंद उठा सकेंगे. भारत-श्रीलंका वनडे मैच की मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग चलेगी. इसके लिए सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके साथी सब्सक्रिप्शन भी लेना होगा.


भारत-श्रीलंका के बीच खेला गया पहला वनडे टाई हो गया था. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली थी. उन्होंने 47 गेंदों में 58 रन बनाए थे. रोहित की इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे. विराट कोहली 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. केएल राहुल ने 43 गेंदों में 31 रन बनाए थे. वहीं श्रेयस अय्यर ने 23 गेंदों में 23 रन बनाए थे. अक्षर पटेल ने 33 रनों की अहम पारी खेली थी. उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 1 छक्का लगाया था. अंत में शिवम दुबे ने 2 छक्कों और एक चौके की मदद से 25 रन बनाए थे.


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे/रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज


यह भी पढ़ें : IND vs SL 2nd ODI: नहीं सुधारी ये गलती तो हरा देगी श्रीलंका, टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती