IND vs SL 2nd ODI: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को हराकर भारत ने वनडे सीरीज़ पर किया कब्ज़ा
IND vs SL 2nd ODI: दूसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढच बना ली है. भारत की इस जीत के हीरो रहे दीपक चाहर.
LIVE
Background
Sri Lanka vs India 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे वनडे का टॉस हो गया है. आज फिर श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. श्रीलंका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. वहीं भारत बिना किसी बदलाव के उतरा है.
शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले वनडे में सात विकेट से जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब भारतीय टीम दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी. वहीं दसुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज़ में बने रहने की कोशिश करेगी.
भारत की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्याकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, वानिंदु हसरंगा, कसुन रजिथा, लक्षन संडकैन, दुश्मांता चमीरा, चामिका करुणारत्ने.
भारत ने जीता दूसरा मुकाबला
रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की इस सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दीपक चाहर ने भारत को हारी हुई बाज़ी जिताई. भारत ने एक समय 193 रनों पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद दीपक चाहर ने भुवनेश्वर के साथ मोर्चा संभाला और भारत को जीत दिला दी. वह 82 गेंदो में 69 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 28 गेंदो में नाबाद 19 रन बनाए. इन दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 84 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 276 रन बनाए थे. भारत ने सात विकेट खोकर पांच गेंद पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. दीपक के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 53 रनों की पारी खेली.