IND vs SL: KL Rahul के कहने पर सिराज ने बदला था बॉलिंग का प्लान, पढ़ें कैसे ढहाया श्रीलंका का किला
Mohammad Siraj: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 5.4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं, अब उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी पर प्रतिक्रिया दी है.
![IND vs SL: KL Rahul के कहने पर सिराज ने बदला था बॉलिंग का प्लान, पढ़ें कैसे ढहाया श्रीलंका का किला IND vs SL 2nd ODI Mohammed Siraj changed his bowling plan advice of KL Rahul IND vs SL: KL Rahul के कहने पर सिराज ने बदला था बॉलिंग का प्लान, पढ़ें कैसे ढहाया श्रीलंका का किला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/fda70f7862c19a5c79b04d50315904691673531625884428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammad Siraj On KL Rahul: कोलकाता वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 3.4 ओवर में महज 215 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 3-3 कामयाबी मिली. इसके अलावा उमरान मलिक ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि अक्षर पटेल को 1 सफलता मिली. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 5.4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. इस शानदार गेंदबाजी के तेज गेंदबाज ने बताया कि कैसे केएल राहुल ने अच्छी गेंदबाजी करने में मदद की.
मोहम्मद सिराज ने बताया क्या था प्लान?
मोहम्मद सिराज ने कहा कि जब गेंदबाजी कर रहा था, उस वक्त गेंद अच्छी स्पीड से नहीं जा रही थी. इसके अलावा ना ही गेंद स्विंग हो रही थी. जिसके बाद मेरा प्लान था कि गेंद स्टंप टू स्टंप डालनी है. मेरा प्लान था कि अगर किफायती गेंदबाजी करूंगा तो बल्लेबाजों पर दबाव बनेगा और दूसरे छोर से विकेट मिल सकती है. इस दौरान केएल राहुल ने मेरे से कहा कि पहले ओवर के बाद से गेंद स्विंग नहीं कर रही है. जिसके बाद मैंने हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करने का फैसला किया. साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि बल्लेबाजी करने के लिए यह विकेट शानदार है.
'बल्लेबाजों के लिए शानदार है ईडेन गार्डेन की विकेट'
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि यह विकेट बल्लेबाजों के लिए शानदार है. इस विकेट पर बल्लेबाज आसानी से रन बना सकते हैं, लेकिन कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत हम विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोकने में कामयाब रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि ईडेन गार्डेन की आउटफील्ड काफी फास्ट है. इस वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होगी. बताते चलें कि टीम इंडिया को दूसरा वनडे मैच जीतने के लिए 216 रनों की दरकार है. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 23 ओवर में 4 विकेट पर 121 रन बना चुकी है.
ये भी पढ़ें-
Gautam Gambhir ने रोहित को रिकी पोंटिंग से बताया बेहतर खिलाड़ी, जानें क्या बताया कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)