Mohammed Siraj India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 216 रनों का लक्ष्य दिया. श्रीलंकाई पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने दम दिखाया. मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट झटके. उन्होंने अविष्का फर्नांडो को पहला शिकार बनाया. सिराज की जिस बॉल पर वे आउट हुए, वह काफी खतरनाक थी. बीसीसीआई ने इसका एक वीडियो ट्वीट किया है.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम के लिए अविष्का और नुवानीडु फर्नांडो ओपनिंग करने आए. अविष्का 17 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सिराज ने आउट किया. दरअसल श्रीलंकाई पारी के दौरान छठा ओवर सिराज करने आए. इस दौरान उन्होंने आखिरी गेंद पर फर्नांडो को क्लीन बोल्ड कर दिया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो किया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
गौरतलब है कि सिराज के साथ-साथ बाकी भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. सिराज ने 5.4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट झटके. कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 51 रन देकर 3 विकेट लिए. उमरान मलिक ने 7 ओवरों में 48 रन देकर 2 विकेट लिए. अक्षर पटेल को भी एक सफलता हाथ लगी. उन्होंने 5 ओवरों में 16 रन दिए. मोहम्मद शमी को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 215 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. अब टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी पारी खेलने मैदान में उतरे हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: पावरप्ले में बेहद खतरनाक साबित हुए हैं मोहम्मद सिराज, देखें कैसे विरोधी टीमों पर पड़े भारी