India vs Sri Lanka 2nd ODI Kolkata Virat Kohli: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गुरुवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब वह सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी. कोहली को 171 रन बनाने होंगे. 


भारत-श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेले जाने वाला मुकाबला रोमांचक हो सकता है. इसमें टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम जीत के साथ सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी. इस मुकाबले में विराट, सचिन का एक खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दरअसल ईडन गार्डन्स में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम दर्ज है. उन्होंने इस मैदान में 12 वनडे पारियों में 496 रन बनाए हैं. इस मामले में कोहली उनसे काफी दूर हैं. अगर वे श्रीलंका के खिलाफ 171 रन बना लेते हैं तो रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. 


सचिन ने अपने करियर के दौरान ईडन गार्डन्स में 12 पारियों में एक शतक और 4 अर्धशतकों की मदद से 496 रन बनाए हैं. इस मामले में कोहली तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 6 पारियों में 326 रन बनाए हैं. कोहली ने इस मैदान पर एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन 332 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने दो मैचों में 271 रन बनाए हैं. रोहित ने इस मैदान पर दोहरा शतक जड़ा था. 


कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज -



  • 496 रन - सचिन तेंदुलकर (भारत)

  • 332 रन - मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत)

  • 326 रन - विराट कोहली (भारत)

  • 306 रन - अरविंद डिसिल्वा (श्रीलंका)  

  • 271 रन - रोहित शर्मा (भारत) 


यह भी पढ़ें : IND vs SL 2nd ODI: जब ईडन गार्डन्स में गरजा था रोहित का बल्ला, खेली थी 264 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी