IND vs SL: भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में नुवानिंदु फर्नांडो ने जड़ा अर्धशतक, श्रीलंका के लिए ऐसा करने वाले बने छठे बल्लेबाज़
IND vs SL, 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका की ओर से डेब्यू करने वाले नुवानिंदु फर्नांडो ने अर्धशतकीय पारी खेली. वो ऐसा करने वाले छठे श्रीलंकाई बल्लेबाज़ बने.
IND vs SL, 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका की ओर से बल्लेबाज़ नुवानिंदु फर्नांडो (Nuwanidu Fernando) ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जड़ दिया. नुवानिंदु फर्नांडो के लिए यह किसी ड्रीम डेब्यू से कम साबित नहीं हुआ. वो श्रीलंका की ओर से डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज़ बन गए. इस मैच में नुवानिंदु फर्नांडो ने 63 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 6 चौके शामिल रहे.
इससे पहले ये श्रीलंकाई बल्लेबाज़ कर चुके हैं कारनामा
नुवानिंदु फर्नांडो से पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज़ एशेन बंडारा ने 2021 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में फिफ्टी बनाई थी. उन्होंने अपनी उस पारी में 50 रन बनाए थे. वहीं सुनील वेट्टीमुनी श्रीलंका की ओर से डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले सबसे पहले बल्लेबाज़ थे. उन्होंने 1975 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक मैच में यह कारनामा किया था. सुनील वेट्टीमुनी ने 53 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
इसके बाद चमारा सिल्वा से 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 55 रनों की पारी, अशन प्रियंजन ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 74 रनों की पारी और कुसल मेंडिस ने 2016 में आयरलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 51 रनों की पारी खेली थी.
नुवानिंदु फर्नांडो का ऐसा रहा फर्स्ट क्लास करियर
नुवानिंदु फर्नांडो अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 31 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की कुल 45 पारियों में उन्होंने 40.25 की औसत से 1771 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 148 रनों का रहा है. इसके अलावा फर्नांडो ने 23 लिस्ट-ए और 34 टी20 मैच खेले हैं.
ये भी पढ़ें...