IND vs SL 2nd ODI Playing11: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (12 जनवरी) दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. कोलकाता के ईडन गार्डंस पर दोनों टीमें टकराएंगी. सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी, ऐसे में श्रीलंका के लिए यह मैच 'करो या मरो' वाला रहेगा. उसे सीरीज बचाने के लिए हर हाल में मैच जीतना होगा. इधर, भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर वनडे सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी.
इस अहम मुकाबले में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका संभवतः नहीं होंगे. वह पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी जगह लाहिरू कुमारा को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. इस एक बदलाव के अलावा श्रीलंका की टीम में अन्य कोई बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है.
क्या टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में होगा कोई चेंज?
इस बात की गुंजाइश न के बराबर है. टीम इंडिया अपने पिछले मैच की विनिंग-11 में बदलाव करना पसंद नहीं करेगी. यानी ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को इस बार भी बेंच पर ही बैठना पड़ेगा. दरअसल, पिछले मैच में भारत की प्लेइंग-11 में शामिल सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी भूमिका बखूबी निभाई थी. टॉप ऑर्डर में रोहित, शुभमन और विराट अच्छा खेले थे. श्रेयस और केएल राहुल ने भी अपना-अपना काम कर दिया था.
ऑलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल परफेक्ट नजर आ रहे हैं और गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ही फिर से जिम्मा संभालते नजर आएंगे. पिछले मैच में भारतीय गेंदेबाजों की धुनाई जरूर हुई थी लेकिन इसका एक बड़ा कारण औंस गिरना रहा था. ऐसे में टीम इंडिया अपने गेंदबाजों में भी कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक.
श्रीलंका: पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालगे, चामिका करुणारत्ने, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा.
यह भी पढ़ें...