IND vs SL: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
IND vs SL 2nd ODI Score: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज की हर एक अपडेट के लिए एबीपी न्यूज को फॉलो करें.
LIVE
Background
भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता में खेला जाना है. पहले मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है. एक और जीत के साथ रोहित शर्मा की टीम के पास सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का मौका है. वहीं श्रीलंका के सामने करो या मरो की स्थिति है. सीरीज में बने रहने के लिए श्रीलंका को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में बहुत सुधार करने की जरूरत है.
भारत की बात करें तो पिछले मुकाबले में लंबे समय के बाद टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में नज़र आया. ऊपर के तीनों ही बल्लेबाजों ने 70 रनों से ज्यादा की पारियां खेली. इसका असर भी साफ दिखाई दिया. टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 370 रन से ज्यादा की चुनौती रखी. आखिरी ओवर्स में बेहद खराब गेंदबाजी के बावजूद टीम इंडिया इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतने में कामयाब हो गई.
एक बार फिर से टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. केएल राहुल के पास भी इस सीरीज के बाकी दो बचे मैचों में अपने आप को साबित करने का अच्छा मौका है. अगर राहुल अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो टीम में उनके लिए जगह बचाना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन और सूर्यकुमार को ज्यादा वक्त तक बाहर नहीं रखा जा सकता है.
बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी में टीम इंडिया बदलाव करते हुए नज़र आ सकती है. युजवेंद्र चहल के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है. सुंदर के आने के टीम को बल्लेबाजी का एक अतिरिक्त विकल्प भी मिलेगा. कुलदीप यादव को इस मुकाबले में भी बाहर ही बैठना पड़ सकता है.
तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में किसी तरह का बदलाव होने की संभावना नहीं है. पहले मुकाबले में सिराज और उमरान मलिक ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया. वहीं शमी ने फिर से साबित कर दिया कि क्यों टीम इंडिया को उनके अनुभव की जरूरत है.