Social Media Reactions On Yuzvendra Chahal: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंन में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहल बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, भारतीय टीम ने युजवेन्द्र चहल की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. बहरहाल, युजवेन्द्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं कि युजवेन्द्र चहल खेलते हैं तो कुलदीप यादव बाहर और कुलदीप यादव खेलते हैं तो युजवेन्द्र चहल...


युजवेन्द्र चहल के नहीं खेलने पर फैंस ने उठाए सवाल


युजवेन्द्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने पर फैंस लगातार सवाल उठा रहे हैं. वहीं, इसके अलावा ट्विटर पर मेजदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने युजवेन्द्र चहल पर भरोसा जताया था, जबकि कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ा था. वहीं, आज दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंन में खेला जा रहा है. इस मैच में युजवेन्द्र चहल को बाहर बैठना पड़ा है. जबकि कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.






















श्रलंका का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला


भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. टीम इंडिया ने पहले मैच में श्रीलंका को 67 रनों के बड़े अंतर से हराया था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया दूसरे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, दाशुन शनाका की टीम मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. इस मैच की बात करें तो श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. खबर लिखे जाने तक श्रीलंकाई टीम 36 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. अब तक भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL: ईशान किशन पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी का वक्त आएगा, लेकिन...


IND vs SL 2nd ODI: क्यों युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव बने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा? रोहित शर्मा ने दिया जवाब