IND vs SL 2nd ODI: भारत की हार का कारण बना श्रीलंका का ये गुमनाम खिलाड़ी, कोलंबो में मचा दिया तहलका
IND vs SL 2nd ODI: टीम इंडिया कोलंबो में दूसरे वनडे में 208 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम पर श्रीलंकाई स्पिनर जेफ्री वैंडर्से भारी पड़ गए.
IND vs SL 2nd ODI: श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 32 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया के अधिकतर बल्लेबाज स्पिन के आगे फेल साबित हुए. श्रीलंकाई स्पिनर जेफ्री वेंडर्से ने घातक गेंदबाजी की. वे पूरी भारतीय टीम को घुटनों पर ले आए. विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर समेत अधिकतर खिलाड़ी वेंडर्से का शिकार बने. रोहित शर्मा 64 रनों की कप्तानी पारी खेल गए. लेकिन वेंडर्से ने उन्हें भी नहीं छोड़ा. वे टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण बने.
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 208 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम के लिए रोहित और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. इस दौरान रोहित 44 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वेंडर्से ने आउट किया. भारत ने 97 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. इस समय तक श्रीलंका की हालत खराब था. लेकिन इसके बाद वेंडर्से ने टीम का कमबैक कराया. उन्होंने गिल को 35 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया.
टीम इंडिया की हार का कारण बने वेंडर्से -
वेंडर्से ने विराट कोहली, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के विकेट लिए. कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए. दुबे और राहुल जीरो पर आउट हुए. श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तरह वेंडर्से ने श्रीलंका के लिए 10 ओवरों में 33 रन देकर 6 विकेट लिए. वे भारतीय टीम की हार का बड़ा कारण बने.
स्पिन के आगे फ्लॉप हुए भारतीय बैटर -
भारत के लिए अक्षर पटेल ने साहसिक पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों में 44 रन बनाए. इस दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए. वाशिंगटन सुंदर ने 15 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम पहले वनडे भी लड़खड़ा गई थी. वह मुकाबला किसी तरह टाई तक पहुंचा था. लेकिन दूसरे वनडे में लुटिया डूब गई. भारतीय बैटर स्पिन के खिलाफ फ्लॉप नजर आए.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: श्रीलंका ने 3 साल बाद भारत को हराया, विराट-राहुल-अय्यर सब हुए फेल; 32 रनों से मिली करारी शिकस्त