IND vs SL: कोलकाता में वनडे सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए ईडन गार्डन्स पर कैसा है भारत का एकदिवसीय रिकॉर्ड
India vs Sri Lanak: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे कोलकाता में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले में सीरीज पर कब्जा करने के इरादे उतरेगी.
India vs Sri Lanka 2nd ODI Kolkata: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार (12 जनवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. यह मैच मेहमान टीम के लिए करो या मरो वाला होगा. सीरीज में बने रहने के लिए उसे दूसरा मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. नहीं तो श्रीलंका के हाथ से सीरीज फिसल जाएगी. भारत मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला में गुवाहाटी वनडे जीतकर 1-0 से आगे है. वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की निगाह वनडे सीरीज पर कब्जा करने की होगी. रोहित शर्मा की टीम जब दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर उतरेगी तो उसका इरादा एकदिवसीय श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल करना होगा.
भारत का दमदार रिकॉर्ड
कोलकाता में भारत का रिकॉर्ड काफी शानदार है. टीम इंडिया के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए मेहमान टीम की राह आसान नहीं होगी. ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत ने अब तक ओवर ऑल 21 वनडे खेले हैं जिनमें टीम इंडिया 12 मुकाबले जीतने में सफल रही. जबकि उसे 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वैसे भारत कोलकाता में कुल 23 बार वनडे मैच खेलने के लिए उतरा लेकिन वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबलों में एक गेंद नहीं फेंकी जा सकी. खराब मौसम और बारिश के चलते ये दोनों मैच कैंसिल करने पड़े थे.
श्रीलंका पर भारी है टीम इंडिया
कोलकाता में भारत और श्रीलंका के बीच अब तक पांच वनडे खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा. भारत ने इन पांच वनडे में से तीन में जीत दर्ज की. वहीं एक मैच श्रीलंका जीतने में सफल रहा. जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला. श्रीलंका ने भारत के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर आखिरी बार साल 1996 में एकदिवसीय मैच जीता था. उसके बाद कोलकाता में जब कभी भारत-श्रीलंका के बीच वनडे मुकाबला हुआ तो मेहमान टीम को हार झेलनी पड़ी. इसी मैदान पर फरवरी 2007 में खेले गए वनडे का परिणाम नहीं निकला था.
यह भी पढ़ें: