Virat Kohli Run Out IND vs SL: श्रीलंका ने दूसरे वनडे मैच में पहले खेलते हुए भारत के खिलाफ 240 रन बनाए. मगर जब श्रीलंकाई पारी का आखिरी ओवर फेंका जा रहा था तब विराट कोहली ने चीता की रफ्तार से भागते हुए अकिला धनंजय को रन आउट किया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है और विराट के प्रयास को देखकर कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ गई थी. 35 साल की उम्र में भी कोहली फिटनेस के नए मानक तय करते जा रहे हैं.


दरअसल भारत के लिए आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह डाल रहे थे. ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रेयस अय्यर ने जोरदार थ्रो लगाकर कामिंदु मेंडिस को रन आउट किया था. एक तरफ पांचवीं गेंद पर श्रेयस अय्यर ने महफिल लूटी, लेकिन उससे अगली ही गेंद पर विराट कोहली चर्चा का विषय बने. पारी की आखिरी गेंद पर जैफरी वैंडरसे ने मिड-ऑफ की तरफ शॉट लगाया, जहां रोहित शर्मा फील्डिंग कर रहे थे. एक रन पूरा हो चुका था, लेकिन रोहित का थ्रो विकेट को मिस कर गया और गेंद सीधी विराट कोहली के हाथों में गई. ऐसे में वैंडरसे और धनंजय दूसरा रन दौड़ने के लिए भाग पड़े, मगर तभी कोहली भी गेंद को हाथ में लेकर स्टम्प की ओर चीता की रफ्तार से दौड़ पड़े और धनंजय को रन आउट किया.






विराट की एथलेटिक स्किल्स को देखकर कप्तान रोहित शर्मा भी मुस्कुराने लगे थे. इस विकेट की मदद से भारत ने श्रीलंका को 240 रन पर रोका. विराट एक बेहतरीन फील्डर तो हैं ही, लेकिन बल्लेबाजी में वो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड हासिल करने के बहुत करीब पहुंच गए हैं. कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 27 हजार रन पूरे करने से महज 92 रन दूर हैं और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वो यह कारनामा कर सकते हैं. कोहली फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं.


यह भी पढ़ें:


Olympic Richest Swimmer: ये एथलीट है दुनिया का सबसे अमीर तैराक, 28 मेडल के साथ है करोड़ों की संपत्ति