India vs Sri Lanka 2nd ODI Live Update: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर होगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर सीरीज पर कब्जा करने की होगी. वहीं एकदिवसीय श्रृंखला में बने रहने के लिए श्रीलंका को हर हाल में यह मैच जीतना होगा. अगर महेमान टीम मुकाबले में जीत नहीं दर्ज कर पाती है तो सीरीज उसके हाथ से फिसल जाएगी. ऐसे में दसुन शनाका की टीम की नजर जोरदार वापसी करने पर होगी. भारत गुवाहाटी में खेला गया पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. आइए आपको बताते हैं कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे का लाइव प्रसारण कब-कहां और कैसे देख सकते हैं? 


कोलकाता में भारत-श्रीलंका वनडे रिकॉर्ड


कोलकाता में भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 5 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा. भारत ने इन पांच वनडे में से तीन में जीत दर्ज की. वहीं एक मैच श्रीलंका जीतने में सफल रहा. इस दौरान एक मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकला. श्रीलंका ने भारत के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर आखिरी बार साल 1996 में एकदिवसीय मैच जीता था. उसके बाद कोलकाता में जब कभी भारत-श्रीलंका के बीच वनडे मुकाबला हुआ तो मेहमान टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. 


कब खेला जाएगा भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे?


भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे 12 जनवरी (गुरुवार) को खेला जाएगा.


कहां खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला?


भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा.


भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा भारत-श्रीलंका दूसरा वनडे?


भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1.30 बजे से शुरू होगा. मैच के आधा घंटे पहले यानी 1 बजे टॉस होगा.


किस चैनल पर देखा जा सकता है भारत-श्रीलंका दूसरे वनडे का लाइव प्रसारण?


भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का जीवंत प्रसारण किया जाएगा. जिन यूजर्स के पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट्स https://www.abplive.com/ पर उपलब्ध रहेगी. 


भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सर्यकुमार यादव.


श्रीलंका की वनडे टीम: दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरिथ असालंका, अशेन बंडारा, वानेंदु हसरंगा, धनंजय डिसिल्व, अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दिलशान मधुशंका, पथुम निसांका, प्रमोद मदुशान, कसुन राजिथा, सदीरा समरविक्रमा, महेश तीक्षणा, जेफरी वांडरसे, दुनिथ वेलालेज.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए सीटों की बुकिंग आज से, जानें- कितने में मिलेगा सबसे सस्ता टिकट?


VIDEO: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए कोलकाता पहुंची टीम इंडिया, खास अंदाज में सेलिब्रेट हुआ द्रविड़ का बर्थडे