IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वाला टी 20 मैच कुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव मिलने की वजह से एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. अब यह मुकाबला 28 जुलाई (बुधवार) को खेला जाएगा. बीसीसीआई ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. बीसीसीआई के मुताबिक क्रुणाल के अलावा भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों और अन्य स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आपको बता रहे हैं कि दूसरे टी 20 मुकाबले में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. 


हार्दिक पांड्या को मिल सकता है ब्रेक
हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में गेंदबाजी की थी. लेकिन उस दौरान वे परेशानी में नजर आए थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट दूसरे मुकाबले में उन्हें आराम दे सकता है. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और वे इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. ऐसी स्थिति में टीम इंडिया में दो अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. 


राहुल चाहर को मिल सकता है मौका
कुणाल पांड्या के टीम से बाहर होने के बाद उनकी जगह राहुल चाहर को गेंदबाजी का मौका मिल सकता है. वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में राहुल चाहर को डेब्यू का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे. अब टीम मैनेजमेंट उन्हें टी 20 में मौका दे सकता है. अगर राहुल चाहर को मौका नहीं मिला तो कुलदीप यादव की टीम में वापसी हो सकती है.


बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री
अगर हार्दिक पांड्या को दूसरे टी-20 मुकाबले में आराम दिया गया, तो उनकी जगह टीम में किसी एक बल्लेबाज को शामिल किया जा सकता है. संभव है कि देवदत्त पडिकल या ऋतुराज गायकवाड में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. दोनों ही बल्लेबाजों के आईपीएल रिकॉर्ड जबरदस्त हैं और इन्हें वनडे में मौका नहीं मिला था.


दूसरे मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, देवदत्त पडिकल/ऋतुराज गायकवाड, इशान किशन (विकेटकीपर), राहुल चाहर/कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार.


यह भी पढ़ेंः IND vs ENG Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मौज मस्ती के साथ तैयारी कर रही है टीम इंडिया, देखें वीडियो