IND vs SL: पुणे में भारत पर भारी पड़ गई सबसे बड़ी कमजोरी, श्रीलंका के खिलाफ ये रहा हार का कारण
India vs Sri Lanka: भारत को श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले गए मुकाबले में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में भारत का टॉप बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा.
India vs Sri Lanka Pune T20 Match: श्रीलंका ने भारत को पुणे में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 16 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में भारत की सबसे बड़ी मौजूदा कमजोरी उस पर भारी पड़ गई. टीम इंडिया का टॉप बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप हो गया. सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई भी टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 190 रन ही बना सकी.
श्रीलंका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. इस दौरान शुभमन 5 रन और ईशान 2 रन बनाकर आउट हुए. राहुल त्रिपाठी डेब्यू मैच खेल रहे थे. वे 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान हार्दिक पांड्या पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए और 12 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह टीम के टॉप खिलाड़ी जल्द ही पवेलियन लौट गए.
टीम इंडिया की हार के कई कारण रहे. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन उनमें सबसे बड़ा कारण रहा. भारत के लिए अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने सूर्यकुमार के साथ अहम साझेदारी निभाई. अक्षर ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए. उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके लगाए. सूर्या ने 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. शिवम मावी ने 15 गेंदों में 26 रन बनाए.
टीम इंडिया की हार खराब गेंदबाजी भी कारण बनी. अर्शदीप सिंह ने 2 ओवरों में 37 रन लुटा डाले. उन्होंने कई नो बॉल्स फेंकी. इसकी वजह से वे मैच के बाद ट्रॉल भी हुए. कप्तान हार्दिक पांड्या भी इस बात से खफा नजर आए. शिवम मावी भी काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 53 रन दे डाले. उमरान मलिक ने 4 ओवरों में 48 रन लुटाए. हालांकि उन्होंने 3 विकेट भी झटके.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: पुणे टी20 जीतने के बाद बोले दसुन शनाका- 'भारतीय सरजमीं पर लक्ष्य का बचाव करना बड़ी बात'