India vs Sri Lanka T20 Series: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसमें दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला राजकोट में शनिवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में एक गंभीर समस्या से जूझ रही है. उसे कुल मिलाकर तीन अहम पॉइंट्स पर काम करने की जरूरत है. भारतीय टीम का टॉप बैटिंग ऑर्डर इस सीरीज में फ्लॉप नजर आया. इसके साथ-साथ बॉलिंग में भी सुधार की जरूरत है.


भारत के लिए सबसे बड़ी दिक्कत उसकी बैटिंग है. टीम इंडिया के टॉप बैटिंग ऑर्डर के खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं. भारत ने मुंबई में खेला पहला टी20 मैच महज 2 रनों से जीता था. इस मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ सकता था. लेकिन अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा ने कुछ अहम रन जोड़ दिए थे. इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी भारत के टॉप खिलाड़ी फ्लॉप हुए. टीम इंडिया को राजकोट में खेले जाने वाले मैच में अच्छी शुरुआत की जरूरत होगी. उसे बैटिंग में हर हाल में सुधार करना होगा.


टीम इंडिया को बॉलिंग में सुधार की जरूरत है. उसे डेथ ओवरों पर विशेष ध्यान देना होगा. भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए पहले मैच में युजवेंद्र चहल दो ओवरों में 26 रन लुटाए थे. जबकि हर्षल पटेल ने 41 रन दे डाले थे. वहीं दूसरे मुकाबले में शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक काफी महंगे साबित हुए. हालांकि उमरान ने तीन अहम विकेट भी लिए. लेकिन भारतीय गेंदबाजों को किफायती गेंदबाजी करने की जरूरत होगी.


भारत को अपनी बैटिंग के दौरान अच्छी साझेदारियों की भी जरूरत होगी. अगर उसे ओपनर्स अच्छी शुरुआत दे देते हैं तो इसके बाद नंबर 3, नंबर 4 और नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों को इसे बरकरार रखना होगा. अगर टीम इंडिया इन मुद्दों पर काम नहीं करती है तो उसे राजकोट में भी हार का सामना करना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें : IND vs SL: पुणे में भारत पर भारी पड़ गई सबसे बड़ी कमजोरी, श्रीलंका के खिलाफ ये रहा हार का कारण