भारत-श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज (IND vs SL T20 Series) का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे खेला जाएगा. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम (HPCS) में होने वाला यह मैच श्रीलंका के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला है. लंकाई टीम अगर यह मैच हार जाती है तो वह सीरीज भी गंवा बैठेगी. इधर, भारतीय टीम अपनी जीत का ट्रेक बरकरार रखना चाहेगी. टीम इंडिया पिछले 10 टी-20 मैचों में लगातार जीत दर्ज करती आई है.


दूसरे टी-20 से पहले बड़े बदलाव
मैच के पहले दोनों टीमों में कुछ बदलाव हुए हैं. श्रीलंकाई टीम के युवा ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा और अनुभवी ओपनर कुसल मेंडिस हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण टी-20 सीरीज के बचे हुए मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे. इनकी जगह टीम में विकेटकीपर निरोशन डिकवेला और ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा की एंट्री हुई है. इधर, भारतीय टीम में रितुराज गायकवाड़ की जगह मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है.


पिच और मौसम का हाल
धर्मशाला में आज शाम बारिश के आसार है. ऐसे में मैच का मजा बिगड़ सकता है. पिछली बार भी बारिश की वजह से यहां भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच रद्द हो गया था. एचपीसीएस स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा यह बताना मुश्किल है क्योंकि इस पर आखिरी बार मार्च 2016 में टी-20 इंटरनेशनल खेला गया था. वैसे यहां अब तक हुए मुकाबलों में चार बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि दो बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. 


प्लेइंग इलेवन में क्या होंगे बदलाव?
भारतीय टीम इस मैच में भी पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन को उतार सकती है. पिछली मैच में टीम इंडिया ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में शानदार परफार्मेंस दी थी. इसके विपरीत श्रीलंका टीम कामिल मिसारा की जगह दानुष्का गुनाथिलाका और दिनेश चांदीमल की जगह निरोशन डिकवेला को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकती है.


श्रीलंका को पिछले 5 मैच में हाथ लगी महज एक जीत
भारतीय टीम पिछले 10 टी-20 मैच लगातार जीतती आई है. उधर, श्रीलंका की टीम को पिछले 5 टी-20 मुकाबलों में महज एक जीत हाथ लगी है. ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं. संभव है कि भारत आज का मुकाबला पिछले मैच की तरह ही आसानी से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ले.


यह भी पढ़ें..


मुंबई इंडियंस के मैच वानखेड़े स्टेडियम में होने पर अन्य फ्रेंचाइजियों को आपत्ति, यह है कारण


केरल के 16 साल के क्रिकेटर ने बताई अपने अनोखे नाम के पीछे की कहानी, रणजी डेब्यू में रहे थे 'प्लेयर ऑफ दी मैच'