भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले (IND vs SL 2nd T20) में 7 विकेट से दमदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में अपना दम दिखाया और एक बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. हालांकि इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने श्रीलंका की पारी के दौरान आखिरी पांच ओवर में 80 रन लुटाए. जब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मैच के बाद इस पर बात की गई तो उन्होंने कुछ इस तरह से जवाब दिया.
रोहित शर्मा ने कहा, 'ये सब होता है. मैं गेंदबाजों पर ज्यादा कठोर नहीं होना चाहता. हमने शुरुआती ओवर्स बहुत अच्छे डाले. गेंदबाजों ने बैटिंग पावरप्ले में श्रीलंकाई बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए. हमने शुरुआती 15 ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की. हां बाद में 80 रन खर्च हुए क्योंकि पिच बहुत ही शानदार थी. गेंद बहुत अच्छे से बल्ले पर आ रही थी. ऐसी विकटों पर ऐसा हो जाता है.'
मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की थी. पहले विकेट के लिए श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने 8.4 ओवर में 67 रन जोड़े थे लेकिन यहां से लंकाई बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटने लगे. 15वें ओवर तक लंका की टीम महज 102 रन पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से निसांका और शनाका ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के लिए आखिरी पांच ओवर में 80 रन जोड़कर टीम को एक अच्छे स्कोर पर पहुंचा दिया. श्रीलंका ने निर्धारित ओवर में पांच विकेट खोकर 183 रन बनाए. हालांकि टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर बेहद आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया ने 17.1 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें..
Watch: रूसी खिलाड़ी ने अपने राष्ट्रपति को दिया संदेश, कैमरे पर लिखा- 'No War Please'