IND vs SL: पुणे में शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ सकता है यह बल्लेबाज, जानें किसने बनाए यहां सबसे ज्यादा रन
India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जाएगा. इस मुकाबले में शिखर धवन का एक रिकॉर्ड टूट सकता है.
India vs Sri Lanka 2nd T20 Pune: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को पुणे में खेला जाएगा. भारत इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. टीम इंडिया के बल्लेबाज ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव पुणे में शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
धवन श्रीलंका के खिलाफ पुणे में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने यहां श्रीलंका के खिलाफ दो मैच खेले हैं और इसमें कुल 61 रन बनाए. इस मामले में केएल राहुल दूसरे स्थान पर हैं. राहुल ने एक मैच खेला है और 54 रन बनाए हैं. जबकि रविचंद्रन अश्विन और मनीष पांडे 31-31 रन बनाकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली ने 26 रन बनाए हैं. वे चौथे नंबर पर हैं.
ईशान किशन फॉर्म में हैं. उन्होंने मुंबई में खेले गए मुकाबले में 29 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए थे. इस दौरान किशन ने 3 चौके और 2 छक्के जड़े थे. अगर वे गुरुवार को खेले जाने वाले मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 61 रनों से ज्यादा बना लेते हैं तो धवन का रिकॉर्ड टूट जाएगा. यह कमाल सूर्यकुमार यादव भी कर सकते हैं. सूर्या टी20 फॉर्मेट के दिग्गज खिलाड़ी हैं. लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाजों की श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ क्या रणनीति होती है.
गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच पुणे में अभी तक दो टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीता है. भारत और श्रीलंका के बीच पुणे में पहला टी20 मैच फरवरी 2016 में खेला गया. इसे श्रीलंका ने 5 विकेट से जीत लिया था. दूसरा मुकाबला जनवरी 2020 में खेला गया. इसे भारत ने 78 रनों से जीता था. इस मुकाबले में धवन और राहुल ने अर्धशतक जड़े थे.
यह भी पढ़ें : IND vs SL 2nd T20: राहुल त्रिपाठी को पुणे में मिल सकता है डेब्यू का मौका, जानें कैसा रहा है अब तक का रिकॉर्ड