Rahul Tripathi IND vs SL Pune: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जाएगा. इससे पहले भारत ने मुंबई में सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की थी. अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत इस मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगा. टीम राहुल त्रिपाठी को मौका दे सकते है. उन्हें इंटरनेशनल मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है.


राहुल त्रिपाठी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. उनका घरेलू मैचों में रिकॉर्ड अच्छा रहा है. लेकिन उन्हें अभी तक टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया है. त्रिपाठी ने आईपीएल के 76 मुकाबलों में 1798 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं. 


राहुल ने 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 2728 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 7 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं. त्रिपाठी ने लिस्ट ए के 53 मैचों में 1782 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में वे 4 शतक और 10 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका लिस्ट ए में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 156 रन रहा है.


गौरतलब है कि मुंबई में खेले गए मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल हो गए थे. उन्हें फील्डिंग के दौरान घुटने पर चोट लगी थी. लिहाजा संजू को आराम दिया गया है. उनकी जगह टीम में जीतेश शर्मा को शामिल किया गया है. लेकिन भारत प्लेइंग इलेवन में संजू की जगह राहुल त्रिपाठी को शामिल कर सकता है. राहुल अनुभवी खिलाड़ी होने के साथ-साथ फॉर्मे में भी हैं. इसीलिए उन्हें प्राथमिकता दी जा सकती है.


यह भी पढ़ें : IND vs SL 2nd T20I Live Streaming: टी20 सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा भारत, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण