Dasun Shanaka Against India: भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए. श्रीलंका के लिए कप्तान दाशुन शनाका ने ताबड़तोड़ पारी खेली. श्रीलंका के लिए कप्तान दाशुन शनाका ने 22 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली. दाशुन शनाका ने अपनी तूफानी पारी में 2 चौके और 6 छक्के जड़े. दाशुन शनाका की तूफानी पारी की बदौलत भारतीय टीम को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य मिला था. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि भारत के खिलाफ दाशुन शनाका का बल्ला खूब चलता है.
भारत के खिलाफ आग उगलता है दाशुन शनाका का बल्ला
श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, आईपीएल ऑक्शन में किसी टीम ने श्रीलंकाई कप्तान पर दांव नहीं खेला, लेकिन भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी का रिकार्ड काबिलेतारीफ है. दाशुन शनाका के आंकड़े बताते हैं कि इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के खिलाफ आखिरी 5 टी20 मैचों में 47, 74, 33, 45 और 56 रन बनाए हैं. इन 5 पारियों में दाशुन शनाका 4 बार नाबाद लौटे हैं. इस तरह दाशुन शनाका के आंकड़े भारत के खिलाफ लाजवाब है.
ऐसा रहा श्रीलंकाई पारी का हाल
वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए. श्रीलंकाई पारी अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद लड़खड़ाती नजर आई. इस दौरान जल्दी-जल्दी विकेट आउट हुए, लेकिन कप्तान दाशुन शनाका ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा दिया. इससे पहले ओपनर पथूम निशंका ने 35 गेंदों पर 33 रन बनाए. जबकि कुसल मेंडिस ने 31 गेंदों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. भारत के लिए उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-
वर्ल्ड कप के बाद भी 19वें ओवर की समस्या बरकरार, अर्शदीप ने जमकर लुटाए रन