IND vs SL 2nd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाज़ी कर 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में लखड़ाती हुई दिखाई दी थी. इसके बाद अक्षर पटले और सूर्यकुमार यादव ने क्रीज़ पर कुछ वक़्त बिताया और पारी के 14वें ओवर में अक्षर पटेल ने छक्कों की बरसात कर पूरे मैच का रुख पटल दिया. हसरंगा के इस ओवर में पहले तो अक्षर पटेल ने छक्कों की हैट्रिक लगाई. इसके बाद उसी ओवर में साथी बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने एक छक्का लगाकर कुल 26 रन बटोरे.
यह टी20 में हसरंगा के करियर का सबसे महंगा ओवर रहा. इससे पहले उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेलते हुए एक ओवर में 22 रन खर्च किए थे. इस पारी में अक्षर अपना पहला अर्धशतक 20 गेंदों में पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के निकले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 240 से ज़्यादा का रहा.
सूर्या ने बदले रंग
अक्षर के इस तूफानी अंदाज़ को देख उनके साथी बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी पारी का गेयर बदला. इसके अगले यानी 15 ओवर में सूर्या ने श्रीलंकाई गेंदबाज़ करुणारत्ने को पहले गेंद पर छक्का जड़ा. इस ओवर में कुल 15 रन आए. हालांकि 16वें ओवर में सूर्या 36 गेंदों में 51 रनों की पारी खेल पवेलियन लौट गए. उनकी इस पारी में कुल 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
10 ओवरों से पहले ही आधी टीम हो गई थी ऑलआउट
गौरलतब है कि इस पारी में भारतीय टीम ने 10 ओवरों से पहले ही 5 विकेट गंवा दिए थे. टीम ने 57 रनों पर दीपक हुड्डा के रूप में अपना पांचवां विकेट खो दिया था. इसमें ओपनर ईशान किशन ने 2 रनों की पारी खेली. इसके बाद शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी 5-5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने 12 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया, फिर दीपक हुड्डा 12 गेंदें खेल 9 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें...