Dasun Shanaka On Victory: श्रीलंका ने पुणे में खेले गए दूसरे टी20 में भारत को 16 रन से हरा दिया. इस जीत के मेहमान टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. मुंबई में खेला गया पहला मुकबला टीम इंडिया ने जीता. वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ने जोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की. दूसरे मुकाबले में भारत को हराने के बाद श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका काफी खुश दिखे. मैच के बाद उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ भारतीय परिस्थितियों में लक्ष्य का बचाव करना बड़ी बात है. दूसरे मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 206 रन बनाए. वहीं भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन ही बना पाई.


लक्ष्य का बचाव करना बड़ी बात


मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा, अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो हमने मिडिल ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन किया. क्योंकि हमारे सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी. सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल की पारियां बेहद शानदार थीं. लेकिन हम बेहतर तरीके से कंट्रोल करने में सफल रहे. भारत के खिलाफ खासकर भारतीय परिस्थितियों में लक्ष्य का बचाव करना अपने आप में बड़ी बात है. 
 
शनाका ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी


भारत के खिलाफ दूसरे मैच में कप्तान दसुन शनाका की बैटिंग आकर्षण का केंद्र रही. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शनाका ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए भारतीय बॉलिंग की धज्जियां उड़ी दीं. उन्होंने महज 22 गेंद पर 56 रन जड़े. अपनी आतिशी पारी में शनाका ने 2 चौके और 6 छक्के लगाए. इस दौरान वह श्रीलंका की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने अपना अर्धशतक 20 गेंद पर पूरा किया. इसके अलावा उन्होंने भारतीय पारी का अंतिम ओवर भी फेंका जिसमें 2 विकेट चटकाए. मैच में शनाका को ऑलराउंड परफॉर्मेंस करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 


यह भी पढ़ें:


जानिए कैसे आखिरी के पांच ओवरों में भारत के पक्ष में आ गया था मैच, फिर 6 गेंद में गंवाया मुकाबला


IND vs SL 2nd T20: अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी पर फिरा पानी, श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हराया