IND vs SL 2nd T20: पुणे में बराबरी पर हैं भारत-श्रीलंका, जानिए MCA स्टेडियम में दोनों टीमों के 10 दिलचस्प आंकड़े
India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच गुरुवार को पुणे में खेला जाएगा. सीरीज में बने रहने के लिए यह मुकाबला श्रीलंका के लिए अहम है.
India vs Sri Lanka Pune T20 Records: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरवार (5 जनवरी) को खेला जाएगा। दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला पुणे के एमसीएस स्टेडियम में होगा। सीरीज में बने रहने के लिए यह मुकाबला मेहमान टीम के अहम है. वहीं भारतीय टीम इरादा लगातार दूसरी मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने का होगा. भारत और श्रीलंका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर अब दो मैच खेले गए हैं। इस ग्राउंड पर दोनों टीमें 1-1 मुकाबला जीतकर बराबरी पर हैं. आइए हम आपको भारत और श्रीलंका के बीच पुणे में खेले गए मैचों के 10 आकंड़े बताते हैं।
पुणे में भारत-श्रीलंका टी20 आंकड़े
- भारत का पारी में सर्वोच्च स्कोर: 201/6
- श्रीलंका का पारी में सर्वोच्च स्कोर: श्रीलंका 123 रन
- भारत की तरफ से हाईएस्ट स्कोर: केएल राहुल 54 रन
- श्रीलंका की तरफ से हाईएस्ट स्कोर: धनंजय डिसिल्वा 57 रन
- भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: शिखर धवन 61 रन
- श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: धनंजय डिसिल्वा 57 रन
- भारत की तरफ से बेस्ट बॉलिंग: युवराज सिंह 3 विकेट
- श्रीलंका की तरफ से बेस्ट बॉलिंग: दसुन शनाका 3 विकेट
- भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी: शिखर धवन/केएल राहुल 97 रन
- श्रीलंका की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी: एंजेलो मैथ्यूज/धनंजय डि सिल्वा 68 रन
श्रीलंका के लिए 'करो या मरो' वाला मैच
पुणे में खेला जाने वाला दूसरा मैच श्रीलंका के लिए करो या मरो वाला है. सीरीज में बने रहने के लिए श्रीलंका को हर हाल में दूसरे मैच में जीत दर्ज करनी होगी. अगर मेहमान टीम जीत से दूर रही तो उसके हाथ से सीरीज निकल जाएगी. इसके साथ ही उसका भारतीय सरजमीं पर पहली बार सीरीज जीतने सपना अधूरा रह जाएगा. भारत की धरती पर श्रीलंका ने साल 2009 की टी20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था. तब वह सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. उसके बाद से भारतीय सरजमीं पर श्रीलंका को टी20 सीरीज में हर बार मुंह की खानी पड़ी है.
यह भी पढ़ें:
IND vs SL: पुणे टी20 के उस मैच की कहानी, जब श्रीलंका के खिलाफ भारत के 8 खिलाड़ी दहाई तक नहीं पहुंचे