भारत और श्रीलंका के बीच इंदौर में दूसरा टी20 मैच शुरू हो चुका है. इस दौरान टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ टीम पिछले मैच की तरह ही है. विराट कोहली पूरा फोकस इस मैच पर रखेंगे क्योंकि गुवाहाटी टी20 धुलने के बाद अब ये सीरीज 2 मैचों की हो गई है. ऐसे में टीम इंडिया ये मैच जरूर जीतना चाहेगी.


बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को मिली लगातार सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ भी सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. बता दें कि टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 16 टी20 मैचों में से 11 टी20 मैच अपने नाम कर चुकी है. वहीं टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन की भी वापसी हो रही है जिससे टीम इंडिया और मजबूत हो चुकी है.

इस मैदान पर अभी तक एक ही टी-20 मैच खेला गया जो इन दोनों टीमों के बीच में ही 22 दिसंबर, 2017 को खेला गया था. इस मैच में भारत ने 88 रनों से जीत हासिल की थी. उस मैच में रोहित शर्मा ने शतक जमाया था और भारत को टी-20 के अपने सर्वोच्च स्कोर 260 रनों तक पहुंचा दिया था.

इंदौर की विकेट भी बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है. इस सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है लेकिन धवन और उनके सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल भी बड़ा स्कोर करने का माद्दा रखते हैं. वहीं कप्तान कोहली भी किसी लिहाज से पीछे रहने वाले नहीं है.

टीमें:

भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह.

श्रीलंका : दनुष्का गुनाथिलाका, अविष्का फर्नाडो, कुशल परेरा, ओसादा फर्नाडो, भानुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, इसुरु उदाना, वानिंदु हासारांगा, लाहिरू कुमारा और लसिथ मलिंगा (कप्तान).