IND vs SL: भारत की श्रीलंका के खिलाफ दूसरी जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने ज़ाहिर कर दिए इरादे, बोले- इसी तरह...
Suryakumar Yadav: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार दूसरी जीत के बाद अपने इरादे जाहिर कर दिए. उन्होंने बता दिया कि वह किस तरह से आगे बढ़ना चाहेंगे.
Suryakumar Yadav Reaction: भारतीय टीम ने श्रीलंका को टी20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 विकेट से हराकर सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. लगातार दूसरी जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए. सूर्या ने कहा कि चाहें लक्ष्य छोटा या कुछ भी हो, हमें इसी तरह से खेलना है. हमें इसी टेम्पलेट के साथ आगे बढ़ना है.
बता दें कि मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंका ने 20 ओवर में 161/9 रन बोर्ड पर लगाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को बारिश ने परेशान किया और उन्हें डीएलएस के तहत 8 ओवर में 78 रनों का रिवाइज्ड टारगेट दिया गया. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 6.3 ओवर में 81/3 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी. इस जीत के बाद सूर्या ने पूरी तरह अपने इरादे साफ करते हुए बता कि वह आगे किस तरह से चलना चाहते हैं.
जीत के बाद खुश दिखाई दिए कप्तान सूर्या
श्रीलंका के खिलाफ दूसरी जीत के बाद भारतीय कप्तान सू्र्यकुमार यादव काफी खुश दिखाई दिए. सूर्या ने कहा, "हमने इस टूर्नामेंट से पहले इस बारे में बात की थी कि हम किस ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं. चाहें यह छोटा टारगेट होगा या फिर जिस भी टारगेट का हम पीछा कर रहे हों, यह वो टेम्पलेट है जिसके साथ हम आगे बढ़ना चाहेंगे. मौसम को देखते हुए, कुछ भी 160 से कम अच्छा होगा."
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "पहले हमने यहां जो भी गेम देखे हैं वो हमेशा मुश्किल रहे हैं. बारिश ने हमारी मदद की. जिस तरह लड़कों ने बल्लेबाज़ी की, यह शानदार था." फिर बेंच स्ट्रेंथ पर पूछे गए सवाल पर सूर्या ने कहा, "हम बैठेंगे और तय करेंगे कि हम आगे क्या करना चाहते हैं. लड़कों ने जिस तरह से मुश्किल हालातों में अपनी स्किल और टैलेंट दिखाया और बहुत अच्छा चरित्र दिखाया, उसके लिए बहुत खुशी है."
ये भी पढ़ें...
29 July Paris Olympics 2024: आज भारत को मिल सकते हैं 3 'गोल्ड', जानें कैसा होगा पूरे दिन का शेड्यूल