टीम इंडिया ने श्रीलंका को बैंगलोर टेस्ट मैच की पहली पारी में 109 रनों पर ऑल आउट कर दिया. श्रीलंका का भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में यह दूसरा सबसे कम टोटल स्कोर है. इस दौरान टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. बुमराह ने डे-नाइट टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.
भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 252 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 109 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान बुमराह ने कुसल मेंडिस, लाहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज और डिकवेल जैसे बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने 10 ओवरों में 24 रन देकर 5 विकेट झटके. बुमराह ने 4 मेडन ओवर भी निकाले. बुमराह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.
बुमराह ने एक टेस्ट पारी में 24 रन देकर 5 विकेट लिए. उनसे पहले ईशांत शर्मा के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था. ईशांत ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेकर 54 रन दिए थे. यह मुकाबला साल 2015 में खेला गया था. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेंकटेश प्रसाद हैं. उन्होंने साल 2001 में कैंडी में खेले गए टेस्ट मैच में 5 विकेट लेकर 72 रन दिए थे. वहीं जहीर खान ने भी मुंबई टेस्ट में यह कमाल किया था. जहीर ने 72 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
यह भी पढ़ें : IND vs SL 2nd Test: टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहली पारी में 109 रनों पर किया ढेर, बुमराह ने झटके 5 विकेट
IPL 2022: RCB ने नए कप्तान के साथ लॉन्च की नई जर्सी, विराट कोहली ने बताया क्या है इसकी खूबी