भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला डे-नाइट होने जा रहा है. यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा. फिलहाल, भारतीय टीम सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त पर है. सीरीज का दूसरा मुकाबला निर्णायक रहेगा. यह मुकाबला कब और कहां देखना है? यहां पढ़ें..


1. भारत-श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट कहां होगा?
यह टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा.


2. मैच कब और कितनी बजे शुरू होगा?
यह मुकाबला 12 मार्च को खेला जाएगा. डे-नाइट होने के कारण यह मैच दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.


3. मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.


4. मैच को ऑनलाइन कैसे देखें?
मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है. इसके लिए आपको इस एप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. आप मैच की लाइव अपडेट ABP Live एप पर भी देख सकते हैं.


बेंगलुरु टेस्ट के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियंक पंचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान)


यह भी पढ़ें..


Watch: बोरिंग टेस्ट मैच में वॉर्नर बने दर्शकों के इंटरटेनर, जमकर किया भांगड़ा


दो साल पहले युजवेंद्र की इस फोटो पर बने थे खूब मीम, गेंदबाज ने फिर से रिक्रिएट किया सीन