भारत और श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने की शुरुआत में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच को भारत ने 238 रनों से जीता था. लेकिन इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल रही और दोनों ही टीमें ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाईं. श्रीलंका की बल्लेबाजी तो पूरी तरह फ्लॉप रही. अब इस पिच को लेकर आईसीसी के पैनल की तरफ से बड़ा बयान आया है. आईसीसी ने इस पिच को 'औसत से भी नीचे' की रेटिंग दी है.
आईसीसी के एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी में शामिल जगवाल श्रीनाथ ने पिच को औसत से भी खराब बताया है और इस वेन्यू को एक डीमेरिट अंक दिया गया है. श्रीनाथ ने पिच पर अपनी रिपोर्ट में लिखा, "पिच ने पहले दिन ही काफी टर्न दिया. हर सत्र के साथ इसमें सुधार हुआ, लेकिन मेरे विचार से यह बल्ले और गेंद के बीच का मुकाबला नहीं था." यही वजह रही कि पहली पारी में भारतीय टीम 252 रन बना पाई थी. जबकि श्रीलंका की पूरी टीम 109 रनों पर सिमट गई थी.
नियमों के अनुसार, "जब किसी वेन्यू को 5 या इससे अधिक डीमेरिट अंक मिलते हैं, तो उसे 12 महीने के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करने से निलंबित कर दिया जाता है. जबकि 10 डीमेरिट पॉइंट होने पर 24 महीने के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन करने से निलंबित कर दिया जाता है." आईसीसी के नियमों के अनुसार किसी भी रोलिंग डीमेरिट पॉइंट को पांच साल के लिए माना जाता है.
यह भी पढ़ेंः
IPL के इतिहास के सांस रोक देने वाले मुकाबले, जब सिर्फ एक रन से हुई हार जीत