IND vs SL 2ns T20I: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. गेंदबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले ओवर में सिर्फ 2 रन खर्च किए. इसके बाद दूसरा ओवर लेकर आए बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह. उनके इस ओवर में लगातार तीन नो बॉल के साथ रनों की बरसात हो गई. इस ओवर में अर्शदीप ने कुल 19 खर्चे. पहले टी20 में टीम से दूर रहने वाले अर्शदीप सिंह के लिए श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज़ की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं हुई. अपने पहले ही ओवर में तीन नो बॉल फेंकने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगा दी. 


फैंस ने लिया आड़े हाथ


पारी का दूसरा और अपना पहला ओवर फेंकने आए अर्शदीप को पहली गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज़ पाथुम निसंका ने चौका जड़ा. इसके बाद उन्होंने लगातार दो डॉट बॉल कराई, फिर तीसरी गेंद पर एक रन आया और चौथी गेंद फिर से डॉट रही. इसके बाद उन्होंने एक नो बॉल फेंकी. इसकी अलगी फ्री हिट गेंद भी उन्होंने नो बॉल फेंक दी. इस गेंद पर कुसल मेंडिस ने चौका जड़ा. अगली गेंद पर मेंडिस ने छक्का लगाया, यह गेंद फिर से नो बॉल हुई. इसके बाद उन्होंने अपने ओवर की आखिर गेंद फेंकी, जिस पर एक रन आया. उनके इस ओवर को देखने के बाद फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्शन दिए. 






























 


हर्षल पटेल की जगह टीम में हुए थे शामिल


गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह इस मैच में तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे. हर्षल ने पिछले मैच में 4 ओवरों में 10.20 की इकॉनमी से 41 रन लुटाए थे. इसी के चलते अर्शदीप को इस मैच का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन वो अपने पहले ही ओवर में नाकाम साबित हुए.  


 


 


ये भी पढ़ें...


Steve Smith के चेनसॉ सेलीब्रेशन पर मार्नस लबुछाने ने क्या कहा? ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा