IND vs SL 3rd ODI: बारिश के कारण रुका भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा तीसरा वनडे, जानें लेटेस्ट अपडेट
तीसरे मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. बारिश शुरू होने तक टीम ने तीन विकेट खोकर 147 रन बना लिए.
IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच यहां आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले को बारिश के कारण बीच में रोकना पड़ा है. भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बारिश के कारण खेल रुकने तक टीम ने 23 ओवर में तीन विकेट पर 147 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 17 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 22 और मनीष पांडे 15 गेंदों पर 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत की पारी में पृथ्वी शॉ (49), कप्तान शिखर धवन (13) और इस मुकाबले से वनडे में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन (46) बनाकर आउट हुए हैं. श्रीलंका की ओर से दुशमंथा चमीरा, प्रवीण जयाविक्रमा और कप्तान दासुन शनाका को अबतक एक-एक विकेट मिला है. दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
Not the sight we would have wanted to see 😕
— BCCI (@BCCI) July 23, 2021
The rain has just gotten heavier now!#TeamIndia 🇮🇳 147/3 in 23 overs
We will be back when we have updates 👍🏻#SLvIND
Scorecard 👉 https://t.co/7LRDbx0DLM pic.twitter.com/L3Yf5LcveR
इस मैच में बना अनोखा रिकॉर्ड
भारत के वनडे इतिहास में यह दूसरी बार है जब टीम में एक साथ पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. इससे पहले दिसंबर 1980 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था. इनमें दिलीप जोशी, कीर्ति आजाद, रोजर बिनी, संदीप पाटिल और तिरुमलाई श्रीनिवासन ने डेब्यू किया था. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 208 रन बनाए थे और भारत की टीम 142 रन पर सिमट गई थी और उसे 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
साख बचाने के लिए खेल रही श्रीलंका की टीम
श्रीलंका के सीरीज हारने के बाद मुथैया मुरलीधरन समेत तमाम श्रीलंकाई दिग्गज टीम के प्रदर्शन को निराशाजनक बताया है. ऐसे में टीम के सामने तीसरे वनडे मुकाबले को जीतकर अपनी साख बचाने की चुनौती है. दूसरे वनडे में बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंकाई टीम मैच नहीं जीत सकी. टीम की कोशिश होगी कि हर हाल में आखिरी मुकाबला जीता जा सके.
यह भी पढ़ेंः IND vs SL 3rd ODI: भारतीय टीम में 40 साल बाद पांच खिलाड़ियों ने एक साथ किया डेब्यू, जानें अनोखा रिकॉर्ड