IND vs SL 3rd ODI: वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम में पांच खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया गया है. भारत ने 40 साल से ज्यादा समय के बाद ऐसा किया है.  श्रीलंका के खिलाफ आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम और राहुल चाहर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं. 


भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार बना रिकॉर्ड
भारत के वनडे इतिहास में यह दूसरी बार है जब टीम में एक साथ पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. इससे पहले दिसंबर 1980 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था. इनमें दिलीप जोशी, कीर्ति आजाद, रोजर बिनी, संदीप पाटिल और तिरुमलाई श्रीनिवासन ने डेब्यू किया था. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 208 रन बनाए थे और भारत की टीम 142 रन पर सिमट गई थी और उसे 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. 


इन खिलाड़ियों का इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ डेब्यू
सैमसन और लेग स्पिनर चाहर पहले ही भारत के लिए टी20 प्रारूप में डेब्यू कर चुके हैं लेकिन बल्लेबाज राणा, स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर गौतम और तेज गेंदबाज सकारिया किसी भी प्रारूप में पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत तीन मैचों की इस सीरीज में पहले ही 2-0 से आगे चल रहा है.


ये है इंडिया की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया. 


ये है श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, चरित असालंका, रमेश मेंडिस, चामिका करुणारत्ने, दुश्मांता चमीरा, अकीला धनंजय, प्रवीन जयविक्रमा. 


यह भी पढ़ेंः IND vs SL 3rd ODI: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन में किए बड़े बदलाव