Avishka Fernando, Riyan Parag: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करने के बाद भारतीय टीम को 249 रनों का लक्ष्य दिया है. हालांकि, एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रीलंकाई टीम आसानी से 280 से 300 तक चली जाएगी, लेकिन रियान पराग (Riyan Parag) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच का पासा पलट दिया. श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) ने 96 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. 


एक समय श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 170 रन था. अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस क्रीज पर थे. ऐसा लग रहा था कि श्रीलंकाई टीम आसानी से 280 के स्कोर तक पहुंच जाएगी. तभी कप्तान रोहित शर्मा ने रियान पराग को गेंद सौंपी. परान ने भी कप्तान को निराश नहीं किया और आते ही खतरनाक दिख रहे फर्नांडो को LBW आउट कर दिया. हालांकि, फर्नांडो शतक से चूक गए. वह 102 गेंद में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 96 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 


रियान पराग यहीं नहीं रुके. इसके बाद उन्होंने चरिथ असालंका और दुनिथ वेल्लालागे को भी आउट किया. एक बार फिर श्रीलंका का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया और 170 पर एक विकेट से टीम 50 ओवर में 250 तक भी नहीं पहुंच सकी. 


अपना पहला वनडे खेल रहे रियान पराग ने 9 ओवर में 54 रन देकर तीन विकेट झटके. टी20 सीरीज की तरह पराग ने वनडे में भी दमदार गेंदबाजी की, और मैच का पासा पलट दिया. पराग के अलावा टीम में तीन स्पिनर और थे. तीनों को एक-एक विकेट मिला. 


श्रीलंका ने दिया 249 रनों का लक्ष्य 


खैर, तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही श्रीलंकाई टीम ने तीसरे वनडे में भारत के सामने 249 रनों का लक्ष्य रखा है. श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो 96 रन के अलावा कुसल मेंडिस ने भी 59 रनों की पारी खेली. वहीं ओपनर पथुम निसांका ने 45 रन बनाए. श्रीलंका के लिए निसांका और फर्नांडो ने 89 रनों की ओपनिंग साझेदारी की.