IND vs SL: भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने किया सरेंडर, टीम इंडिया ने 317 रनों से जीता तीसरा वनडे, 3-0 से सीरीज भी जीती
IND vs SL 3rd ODI: टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद विराट कोहली के नाबाद 166 और शुभमन गिल के 116 रनों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 73 रन ही बना सकी.
LIVE
Background
IND vs SL 3rd ODI LIVE Updates: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. भारत ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. अब उसकी निगाहें क्लीन स्वीप पर हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ओवरऑल परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. लेकिन कंसिस्टेंसी पर अब भी काम करने की जरूरत है.
भारत ने गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में 67 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तूफानी प्रदर्शन किया था. विराट कोहली ने शतक जड़ा था. उन्होंने 113 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा ने 83 रन बनाए थे. वहीं दूसरे वनडे में भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की. यह मैच जीतने के लिए उसे काफी मेहनत करनी पड़ी. इसमें कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए थे.
भारतीय टीम तीसरे वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. इसमें बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सकता है. विराट कोहली के पास इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में छठे से पांचवें स्थान पर पहुंच सकते हैं. इसके लिए उन्हें 63 रनों की जरूरत है. कोहली इस मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं. यह मैच जिस मैदान में खेला जाना है, वहां हाई स्कोर बनने की संभावना है. इसके साथ-साथ यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चामिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा
भारत की ऐतिहासिक जीत
तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने 317 रनों से तीसरा वनडे जीता. इसके साथ ही भारत के नाम अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड हो गया है. टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद विराट कोहली के नाबाद 166 और शुभमन गिल के 116 रनों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम महज़ 73 रनों पर ढेर हो गई. हालांकि, श्रीलंका के 9 विकेट ही गिरे, क्योंकि उनका एक खिलाड़ी चोटिल था, इसलिए टीम को ऑलआउट मान लिया गया. वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 2008 में 290 रनों से जीत हासिल की थी.