IND vs SL: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है. यहां टीम को मैच से पहले एक प्रैक्टिस सेशन करना था. शुक्रवार को खिलाड़ियों को छुट्टी दी गई थी, क्योंकि टीम ने कोलकाता से तिरुवनंतपुरम के लिए ट्रेवल किया था. इसके बाद टीम को एक ऑपशनल अभ्यास सत्र करना था. इस अभ्यास सत्र में रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, अलावा मोहम्मद सिराज और उमरन मलिक ने हिस्सा नहीं लिया. 


ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने नहीं छोड़ा अभ्यास सत्र


इस अभ्यास सत्र में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने जमकर नेट्स में बैटिंग की. दोनों ही बल्लेबाज़ों ने घंटो तक पसीना बहाया. टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस अभ्यास सत्र में अपनी भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए. भारतीय टीम के अलावा श्रीलंका टीम ने भी 2 बजे से अपना अभ्यास सत्र किया. अगले मैच में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है. तीसरा मैच 15 जनवरी, रविवार को खेला जाएगा. 


व्हाइट वॉश के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया


श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया व्हाइट वॉश के इरादे से मैदान पर उतरेगी. टीम शुरुआत के दो मैच जीतकर सीरीज़ में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है. इसमें टीम ने गुवाहटी में खेले गए पहले वनडे मैच में 67 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे मैच में टीम ने 4 विकटों से जीत हासिल की थी. 


इन खिलाड़ियों को मिल सकेगा मौका


गौरतलब है कि सीरीज़ के आखिरी मैच में रोहित शर्मा टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं. इसमें यंग यंग खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इसमें ओपनर बल्लेबाज़ ईशान किशन और तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है. ईशान को टीम में शुभमन गिल या श्रेयस अय्यर की जगह मौका दिया जा सकता है. वहीं अर्शदीप सिंह मोहम्मद सिराज या उमरान मलिक की जगह ले सकते हैं. 


ये भी पढ़ें...


पिछले 10 महीनों में पाकिस्तान के नाम हुए कई शर्मनाक रिकॉर्ड्स! 46 साल बाद न्यूजीलैंड और 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज, देखें आंकड़े