(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SL 3rd ODI: श्रीलंका ने तीसरे वनडे में भारत को बुरी तरह हराया, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा
India vs Sri Lanka: श्रीलंका ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हरा दिया है. उसने भारत को सीरीज के आखिरी मैच में 110 रनों से हराया
India vs Sri Lanka: श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 110 रनों से हरा दिया है. श्रीलंका ने इस जीत के साथ ही सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया. श्रीलंका ने भारत को दूसरे मैच में भी हरा दिया था. जबकि पहला वनडे टाई हो गया था. श्रीलंका ने कोलंबो में बुधवार को पहले बैटिंग करते हुए 248 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया 138 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए यह जीत ऐतिहास रही. उसने 27 सालों के बाद भारत को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया है.
भारत के लिए रोहित शर्मा ने 35 रनों की पारी खेली. वाशिंगटन सुंदर 30 रन बनाकर आउट हुए. कोहली 20 और रियान 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे. श्रीलंका के लिए दुनिथ वेल्लालगे ने 5 विकेट झटके. उन्होंने 5.1 ओवरों में 27 रन देकर 5 विकेट लिए. थीक्षणा और वैंडर्से ने 2-2 विकेट लिए.
बुरी तरह फ्लॉप हुई टीम इंडिया की बैटिंग -
भारत के अधिकतर बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में फ्ल़ॉप साबित हुए हैं. रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की. उन्होंने 20 गेंदों में 35 रन बनाए. इस दौरान 6 चौके और 1 छक्का लगाया. शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए. ऋषभ पंत महज 6 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अक्षर पटेल 2 रन और रियान पराग 15 रन बनाकर आउट हुए.
श्रीलंका के लिए फर्नांडो का दमदार प्रदर्शन -
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 248 रन बनाए. इस दौरान अविष्का फर्नांडो ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने 102 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए. फर्नांडो ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. पथुम निसंका ने 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. कुसल मेंडिस ने 59 रनों की पारी खेली. उन्होंने 4 चौके लगाए. अंत में कमिंडु मेंडिस ने नाबाद 23 रन बनाए. समरविक्रमा जीरो पर आउट हुए.
भारत के लिए रियान पराग ने झटके 3 विकेट -
भारत के लिए सबसे विकेट रियान ने लिए. उन्होंने 9 ओवरों में 54 रन दिए और 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 36 रन देकर 1 विकेट लिया. वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को भी 1-1 विकेट मिला. अक्षर पटेल को भी एक सफलता हाथ लगी.
यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: जब विनेश की तरह फंसी थीं मैरीकॉम, महज 4 घंटे में घटा लिया था 2 किलोग्राम वजन