IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम महज 225 रनों पर ऑल आउट हो गई. बारिश के कारण बाधित हुए मैच को 47 ओवर का कर दिया गया था. लेकिन टीम इंडिया 43.1 ओवर में ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 49 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा संजू सैमसन ने अपने डेब्यू मैच में 46 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से अकिला धनंजया ने 3 और प्रवीण जय विक्रमा ने 3 विकेट लिए.
अपना डेब्यू मैच खेल रहे नीतीश राणा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वे केवल 7 रन ही बना सके. भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है लेकिन अब पूरा दारोमदार गेंदबाजों पर टिका हुआ है. देखना दिलतस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करेंगे.
इस मैच में बना अनोखा रिकॉर्ड
भारत के वनडे इतिहास में यह दूसरी बार है जब टीम में एक साथ पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. इससे पहले दिसंबर 1980 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था. इनमें दिलीप जोशी, कीर्ति आजाद, रोजर बिनी, संदीप पाटिल और तिरुमलाई श्रीनिवासन ने डेब्यू किया था. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 208 रन बनाए थे और भारत की टीम 142 रन पर सिमट गई थी और उसे 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
साख बचाने के लिए खेल रही श्रीलंका की टीम
श्रीलंका के सीरीज हारने के बाद मुथैया मुरलीधरन समेत तमाम श्रीलंकाई दिग्गज टीम के प्रदर्शन को निराशाजनक बताया है. ऐसे में टीम के सामने तीसरे वनडे मुकाबले को जीतकर अपनी साख बचाने की चुनौती है. दूसरे वनडे में बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंकाई टीम मैच नहीं जीत सकी. टीम की कोशिश होगी कि हर हाल में आखिरी मुकाबला जीता जा सके.
यह भी पढ़ेंः IND vs SL 3rd ODI: भारतीय टीम में 40 साल बाद पांच खिलाड़ियों ने एक साथ किया डेब्यू, जानें अनोखा रिकॉर्ड