IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी, वहीं श्रीलंकाई टीम इस मैच में अपनी साख बचाने उतरेगी. अब से कुछ देर में मैच शुरू हो जाएगा. टॉस होने के बाद दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम ने कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है और टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमा रही है.


इंडिया के ये पांच खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
टीम इंडिया ने तीसरे और आखिरी वनडे में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत की ओर से तीसरे वनडे में पांच खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया गया है. संजू सैमसन, नितीश, गौतम, सकारिया और राहुल को डेब्यू कैप दिया गया है.


यह है इंडिया की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया. 



ये है श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, चरित असालंका, रमेश मेंडिस, चामिका करुणारत्ने, दुश्मांता चमीरा, अकीला धनंजय, प्रवीन जयविक्रमा. 






साख बचाने उतरेगी श्रीलंका की टीम 


श्रीलंका के सीरीज हारने के बाद मुथैया मुरलीधरन समेत तमाम श्रीलंकाई दिग्गज टीम के प्रदर्शन को निराशाजनक बताया है. ऐसे में टीम के सामने तीसरे वनडे मुकाबले को जीतकर अपनी साख बचाने की चुनौती होगी. दूसरे वनडे में बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंकाई टीम मैच नहीं जीत सकी. टीम की कोशिश होगी कि हर हाल में आखिरी मुकाबला जीता जा सके. दोनों टीमों के बीच एक बार फिर कांटे की टक्कर का मैच होने की उम्मीद है. 


अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन रहा शानदार 


शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम में अधिकतर नए खिलाड़ियों को मौका मिला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया है. टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद टीम आसानी से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में सफल रही है. जिस तरह टीम इंडिया ने अब तक प्रदर्शन किया है, उससे उम्मीद है कि आगामी टी-20 सीरीज भी बेहद दिलचस्प होने वाली है. 


यह भी पढ़ेंः IND vs SL 3rd ODI Live: भारत की नज़रें क्लीन स्वीप पर, तीन खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका