IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला शुक्रवार को कोलंबो के प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुरुआती दो मैच जीतकर शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है, ऐसे में तीसरे वनडे मैच में टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आखिरी वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. 


नितीश राणा कर सकते हैं डेब्यू 
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले धुरंधर बल्लेबाज नीतीश राणा को आखिरी वनडे मुकाबले में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. नितीश राणा ने आईपीएल के पिछले सीजन और इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. साल 2020 में आईपीएल में नीतीश राणा ने 14 मैचों में 352 रन बनाए थे. इसके अलावा 2021 के साथ मैचों में उन्होंने 201 रन बनाए.


देवदत्त पडिकल पर भी सबकी नज़रें 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए देवदत्त पडिकल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में वे डेब्यू कर सकते हैं. उनके आईपीएल रिकॉर्ड्स की बात करें तो पडिकल ने साल 2020 में 15 मुकाबलों में 31.53 के एवरेज से 473 रन बनाए थे. इसके अलावा आईपीएल 2000 21 में उन्होंने छह मुकाबले खेले हैं जिनमें 195 रन बनाए. इसमें एक शतक भी शामिल है. 


स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के डेब्यू की भी संभावना 
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के भी तीसरे मुकाबले में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने की संभावना काफी ज्यादा है. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में सनसनी मचा दी. उन्होंने आईपीएल के 2020 सीजन में 13 मैचों में 17 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी थीं. आईपीएल 2021 में उन्होंने सात मैचों में सात विकेट लेकर किफायती गेंदबाजी की. 


यह भी पढ़ेंः पार्थिव पटेल ने MS Dhoni को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानकर रह जाएंगे हैरान