Virat Kohli ODI Century: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने अपना 74वां अंतर्राष्ट्रीय और 46वां वनडे शतक जड़ दिया है. उन्होंने इस मैच में 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनकी इस पारी में कुल 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इस दौरान उन्होंने 117.65 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की इस मैच में कोहली शुरुआत से ही लय में दिखाई दिए. यह 2023 में उनके बल्ले से दूसरा शतक निकला है. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही खेले गए पहले मैच में उन्होंने शतक लगाया था.


और पहुंचे सचिन के रिकॉर्ड के करीब


विराट कोहली अपने इस शतक के साथ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के और करीब पहुंच गए हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में कुल 49 वनडे शतक लगाए हैं. अब कोहली ने अपना 46वां वनडे शतक लगा लिया है. उन्हें अब सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 4 वनडे शतकों की दरकार है. वो इस साल रिकॉर्ड 2023 में आसानी से तोड़ देंगे. 


अच्छा गुज़र रहा है 2023, वनडे वर्ल्ड कप के लिए अच्छी खबर


विराट कोहली के लिए 2023 की शुरुआत कीफा अच्छी हुई है. उनके बल्ले से अब तक दो शतक निकल चुके हैं. कोहली की यह शानदार फॉर्म टीम के लिए काफी अच्छे संकेत हैं. टीम को इसके बाद न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज़ खेलेनी है. इन तमाम सीरीज़ों के बाद टीम को इसी साल भारत की मेज़बानी में वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. ऐसे में विराट कोहली का शानदार फॉर्म में रहना टीम के लिए अच्छे संकेत हैं. 


टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी मचाई थी धूम 


गौरतलब है कि पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली शानदार लय में दिखाई दिए थे. वो टूर्नामेंट में हाई स्कोरर रहे थे. उसमें उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 98.67 की औसत और 136.41 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने चार अर्धशतक जड़े थे. 


ये भी पढ़ें...


Watch: ऐसी खतरनाक इनस्विंग यॉर्कर! आउट होने पर डेविड वॉर्नर के भी उड़ गए होश, वीडियो देख हो जाएंगे दंग