IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का आखिरी मुकाबला तिरुवनंपुरम के ग्रीनफ्रील्ड स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 317 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस जीत में टीम के दिग्गज स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) का बहुत बड़ा योगदान रहा. उन्होंने 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों की मदद से 166 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 4 विकेट अपने नाम करके विरोधी टीम को तहस-नहस कर दिया. आइए जानते हैं इस शानदार जीत के बाद क्या कुछ बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा.
नायाब टैलेंट हैं मोहम्मद सिराज- रोहित शर्मा
मैच के बाद बात करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “यह हमारे लिए बड़ी शानदार सीरीज़ थी. बहुत सारी सकारात्मक बातें. हमने शानदार गेंदबाज़ की, ज़रूरत के वक़्त विकेट हासिल किए और पूरी सीरीज के दौरान बल्लेबाजों का रनों का अंबार देखना अच्छा था. यह देखकर अच्छा लगा कि वह (सिराज) कैसी गेंदबाजी कर रहा था और वह उन सभी स्पिल का हकदार था. वह एक नायाब टैलेंट है. पिछले कुछ सालों में वह जिस तरह से सामने आया है, वो देखने में अच्छा है. वह मजबूती से आगे बढ़ा है और यह भारतीय क्रिकेट के लिए वाकई में अच्छा है. हमने वो सारी चीज़ें की, जिससे उसे पांच विकेट मिल लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हो नहीं सका. लेकिन चारों विकेट उसके हैं और पजां (5 विकेट) भी जल्दी आएगा.”
रोहित ने आगे बात करते हुए कहा, “उनके पास अपनी कुछ तरकीबें हैं, जिन पर वो काम कर रहा है और वह यहां देखने को मिली. हम अगली सीरीज के लिए जल्दी से ड्राइंग बोर्ड पर पहुंचेंगे और देखेंगे कि पिच कैसी है, फिर फैसला करेंगे कि कॉम्बीनेशन कैसा होगा. वे (न्यूजीलैंड) पाकिस्तान में सीरीज जीत कर आ रहे हैं. इसलिए यह आसान काम नहीं होगा.”
ये भी पढ़ें...